संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर के स्मार्ट आईसीयू एवं ट्रॉमा सेंटर में 36 साल के एक युवक को एंबुलेंस द्वारा गंभीर अवस्था में लाया गया जिसमें की मशीन में हाथ फस जाने के कारण पूरी तरीके से हाथ चूर हो गया था। इमरजेंसी की अवस्था में उसका तुरंत हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा ऑपरेशन किया गया एवं हाथों की हड्डियों को जोड़कर ऑपरेशन सफल रहा। 2 महीने के पश्चात मरीज अब अपने हाथ को दोबारा इस्तेमाल कर पा रहा है एवं अपने काम पर भी वापस लौट गया है। हड्डियों के जटिल फैक्चर और जोड़ों का इलाज दूरबीन पद्धति के द्वारा संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर में उपलब्ध है जिसमें मरीज को बहुत कम दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रखना पड़ता है साथ ही साथ इंफेक्शन की संभावना कम हो जाती है और मरीज बहुत जल्द अपने काम पर वापस लौट सकता है।