संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर ने सरगुजा में स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नई मिसाल कायम कर दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन के लिए सबसे एडवांस कार्ल स्टोर्स जर्मनी की मशीन लगाई गई है। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के माध्यम से बच्चादानी के ऑपरेशन अपेंडिक्स, पित्त की थैली, आर्थ्रोस्कोपिक सर्जरी घुटने एवं कंधे के दूरबीन विधि के द्वारा ऑपरेशन अब किए जा सकते हैं। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता गोयल ने बताया की इस एडवांस सिस्टम के कई फायदे हैं एवं मरीजों की ऑपरेशन के पश्चात बहुत जल्द रिकवरी होती है। संकल्प हॉस्पिटल में इसके अलावा इंपोर्टेड कौटरी भी लगाई गई है जिसके कारण से ऑपरेशन के दौरान रक्त स्त्राव होने की संभावना ना के बराबर हो जाती है। इससे मरीजों को यह फायदा होता है कि ऑपरेशन से 1 से 2 दिन के पश्चात ही उनको दर्द बिल्कुल खत्म हो जाता है एवं उनका हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। पहले ऐसे उपकरण सिर्फ महानगरों में उपलब्ध हुआ करते थे एवं मरीजों को रायपुर भेज दिया जाता था परंतु अब यह सुविधाएं संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर में भी उपलब्ध है और और सरगुजा संभाग के लोगों के लिए उचित दरों पर ऑपरेशन की सुविधा है। बिलासपुर रोड स्थित संकल्प हॉस्पिटल में रोजाना दूरबीन पद्धति से कई ऑपरेशन किए जाते हैं एवं मरीज बेहद खुश हो कर के अपने घर जाते हैं। संकल्प हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्री डॉक्टर संजय गोयल ने बताया कि वह अंबिकापुर एवं आसपास के क्षेत्रों में विश्व स्तरीय दूरबीन पद्धति की सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं ताकि मरीजों को आसानी से सभी सुविधाएं प्राप्त हो सके।